By  
on  

शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' ने आने से पहले ही कमा लिए करोड़ों

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म है. इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ का है. फिल्म में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल हुआ है जिस कारण फिल्म का बजट बड़ गया है. ऐसे में सवाल था कि ये फिल्म कैसे अपनी लागत निकाल पाएंगी. लेकिन अब खबर है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 130 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

मिड डे में एक ट्रेड सोर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि फिल्म के सैटेलाइट्स राइट्स और डिजिटल राइट्स बिक गए है, "सैटेलाइट अधिकारों को सोनी पिक्चर्स को भारी मात्रा में बेचा गया है. इसके अलावा, शाहरुख के नेटफ्लिक्स के साथ स्थायी सहयोग ने उन्हें फिल्म के डिजिटल अधिकारों के लिए स्ट्रीमिंग जाइंट के साथ एक आकर्षक सौदा करने में मदद की है."

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का मानना है, "शाहरुख उन दुर्लभ अभिनेताओं में से एक हैं जो जानते हैं कि फिल्म को लागत प्रभावी कैसे बनाया जाए. 'जीरो' 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक माना जा सकता है. इसके अलावा, राय के पास एक अच्छा बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड है. अगर वो एक महिला उन्मुख फिल्म से 150 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना सकते है तो 'जीरो' के लिए स्काई लिमिट होनी चाहिए.

बता दें, 'जीरो' में शाहरुख खान एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे. लिहाजा उन्हें फिल्म में बौना दिखाने के लिए वीएफएक्स टेक्निक्स खूब यूज की गई है. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल्स में नजर आएंगी.

 

 

'जीरो' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है. ये फिल्म क्रिसमस 2018 में आ रही है और शाहरुख खान के फैन्स को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive