By  
on  

क्या विकास बहल के यौन शोषण मामले की वजह से बंद किया गया फैंटम फिल्म्स?

अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मंटेना की फैंटम फिल्म्स ने आज अचानक एक बयान देकर इन सभी फिल्म मेकर्स ने बताया है कि ये अलग हो चुके हैं और अब ये अकेले काम करेंगे.अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट करके बताया, ‘फैंटम फिल्म्स एक सपना था, एक गौरवशाली सपना. लेकिन जैसे हर सपने खत्म होते हैं ये भी अब खत्म हो चुका है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और हम सफल हुए और असफल भी. लेकिन मुझे यकीन है कि हम इन सबसे मजबूती से बाहर आ जाएंगे और हमारे सपने को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे अपने व्यक्तिगत तरीके से. हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.’

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1048301339971936256

फैंटम फिल्म्स को खत्म करने की बात यूँ तो सीधी लगे और अनुराग कश्यप अपनी ट्वीट में इसका कारण न बताएं लेकिन एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक कहानी कुछ और है.इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोडक्शन हाउस को बंद करने का फैसला एक यौन शोषण के मामले के बाद लिया गया है.

इस प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर डायरेक्टर विकास बहल पर 2015 में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जो कि 2017 में प्रकाश में आया था.तब अनुराग कश्यप ने इस मामले पर कुछ नहीं किया था लेकिन मामले ने कुछ महीनो पहले दोबारा तूल पकड़ लिया.ऐसे में फैंटम फिल्म्स के सभी पार्टनर्स ने लीगल टीम से मिलकर रास्ता निकालने की कोशिश की,फाउंडिंग मेंबर होने के नाते विकास बहल को ग्रुप से नहीं हटाया जा सकता था इसलिए इस कंपनी को बंद करने का फैसला ले लिया गया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive