तनुश्री दत्ता के बाद जैसे इंटरनेट पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के खिलकाफ पिछले दो दिनों में इंडियन इंटरनेट पर जैसे क्रांति की बाढ़ आ गयी है. बता दें कि अलग अलग प्रोफेशन और उम्र कि महिलाओं ने अपने साथ हो रही ऐसी हरकतों के लिए बहुत से पुरुषो पर इल्जाम लगाया है. इनमें से कई पुरुष ऐसे हैं जिन्हे लोग बतौर जानेमाने नाम के रूप में जानते हैं. आपको बता दें कि ट्विटर पर इन अपराधियों का ट्रैक रखा जाने वाला है. आपको बता दें कि एक के बाद एक कई साड़ी बातें शामे आ रही हैं, जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में भी #मीटू मूवमेंट शुरू हो गया है.
वहीं, हाल ही में आई एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल के खबर के मुताबिक, फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर डायरेक्टर विकास बहल पर 2015 में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जो कि 2017 में प्रकाश में आया था. तब अनुराग कश्यप ने इस मामले पर कुछ नहीं किया था लेकिन मामले ने कुछ महीनो पहले दोबारा तूल पकड़ लिया. ऐसे में फैंटम फिल्म्स के सभी पार्टनर्स ने लीगल टीम से मिलकर रास्ता निकालने की कोशिश की, फाउंडिंग मेंबर होने के नाते विकास बहल को ग्रुप से नहीं हटाया जा सकता था इसलिए इस कंपनी को बंद करने का फैसला ले लिया गया.
क्या विकास बहल के यौन शोषण मामले की वजह से बंद किया गया फैंटम फिल्म्स?
फ़िलहाल कि बात करें तो बॉलीवुड कि जानीमानी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक जानेमाने वेब पोर्टल से बात करते हुए फिल्म क्वीन कि शूटिंग के समय विकास के इस तरह के वेवहार के बारे में बताया है.
कंगना ने एक बयान में कहा, "मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं. हम जब 2014 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं''. रनौत ने कहा, ‘‘हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे. मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था''. फिल्म निर्माता हंसल मेहता और कहानी लेखक अपूर्व असरानी फिल्म उद्योग के ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने विकास बहल की निंदा की है."