By  
on  

यौन शोषण मामले पर विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के सामने आने के बाद जैसे हर प्रोफेशन की महिलाएं अपने साथ हुई गलत हरकत को लेकर आवाज उठती नजर आ रही हैं. वहीं, हाल ही में आई एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल के खबर के मुताबिक, फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर डायरेक्टर विकास बहल पर 2015 में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जो कि 2017 में प्रकाश में आया था. तब अनुराग कश्यप ने इस मामले पर कुछ नहीं किया था लेकिन मामले ने कुछ महीनो पहले दोबारा तूल पकड़ लिया. जिसके बाद फैंटम फिल्म्स को बंद करने का फैसला ले लिया गया. वहीं, फैंटम प्रोडक्शन के को-फाउंडर विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की तब जानकारी नहीं थी.

https://twitter.com/VikramMotwane/status/1048897620184190976

 

विक्रमादित्य मोटवानी:

फैंटम प्रोडक्शन के को-फाउंडर विक्रमादित्य मोटवानी का इस पुरे मामले पर कहना है, "विकास और उस लड़की के बीच साल 2015 में जब यह घटना हुई तब मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. पहली बार मुझे इस बारे में साल 2017 में पता लगा जब अनुराग ने मुझे फोन करके इस बारे में बताया. मधु, मैं और अनुराग उस लड़की के साथ बैठे और उसने हमें पूरी दास्तां सुनाई. यह दहला देने वाली घटना थी."

कंगना रनौत ने फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर पर लगाया यौन शोषण...

मोटवानी ने आगे  बताया, "हमने तुरंत इस पर एक्शन लिया और विकास को कंपनी से लंबे वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया. हमने उसे फिल्मों का प्रोडक्शन या निर्देशन करने से रोक दिया और उसके सिग्नेचरी राइट्स भी वापस ले लिए. इसके अलावा हमने विकास को रीहैबिलेशन सेंटर के लिए भेज दिया. लड़की इस सब पर सहमत थी. विकास जिसे इस बारे में कुछ याद नहीं था, हमने तय किया कि इस घटना का लिखित रिकॉर्ड रखा जाए."

मोटवानी के मुताबिक अनुराग ने उन्हें कुछ वक्त बाद बताया कि लड़की मामले को निपटाने की बात पर सहमत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड नहीं चाहता है कि उस लड़की का नाम पब्लिक में उछाला जाए. अनुराग और शुभ्रा ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसका बॉयफ्रेंड इस बात पर अड़ा हुआ था. उसने कहा कि हम विक्रमादित्य को सजा देने का कोई और तरीका ढूंढ लेंगे."

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1048860377910579205

अनुराग कश्यप:

अनुराग कश्यप ने कहा है कि "उनके वकीलों ने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है जिसके आधार पर फैंटम फिल्म्स से बहल को हटाया जा सके. जिसके बाद बयान में उन्होंने लिखा, ‘‘फैंटम के अंदर रहते हुए मेरे पार्टनर और उनके वकीलों ने मुझे जो बताया, मैं जो कर सकता था, मैंने किया। कानूनी और वित्तीय फैसलों के लिए मैं पूरी तरह से अपने पार्टनर और उनकी टीम पर निर्भर था. वे उन सभी चीजों का ध्यान रखते थे ताकि मैं उन चीजों पर ध्यान दे सकूं जिन्हें मैं बेहतर, रचनात्मक तरीके से कर सकता था. किसी भी मामले में उनका और उनकी टीम का फैसला हम सबके लिये अंतिम होता था.’’  अनुराग ने आगे कहा, ‘‘तब मुझे जो कानूनी सलाह दी गयी उसके अनुसार मुझे बताया गया था कि हमारे पास बेहद सीमित विकल्प हैं. अब जब मैं खुद उन बातों पर गौर कर रहा हूं तो मैं कह सकता हूं कि मुझे गलत सलाह दी गई थी.’’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive