By  
on  

फिल्म 'संजू' के टेलीविजन प्रीमियर के लिए संजय दत्त शूट करेंगे एक प्रोमो

संजय दत्त की रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'संजू' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर पुरे देश में 300 करोड़ से जयादा का बिजनेस किया. ये फिल्म रणबीर कपूर की लाइफ की सबसे सफल फिल्म साबित हुई और अब जबकि इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है तो इस फिल्म को टेलीकास्ट कर रहे चैनल ने मेकर्स से डिमांड की है कि रणबीर कपूर नहीं बल्कि संजय दत्त फिल्म के टेलीविजन प्रीमियर के लिए एक स्पेशल प्रोमो शूट करें

कहा जा रहा है कि संजय दत्त इस प्रोमो को शूट करने के लिए तैयार भी हो गए हैं. वैसे संजय दत्त कि इस फिल्म को लोगों का जितना प्यार मिला इसे लेकर उतनी हो कंट्रोवर्सी भी हुई थी. कई लोगों ने आरोप लगाया कि इस फिल्म को संजय दत्त की इमेज सुधारने के लिए बनाया गया है. इस पर राजकुमार हिरानी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, उन्होंने समाज में संजय दत्त के प्रति सहानुभूति जगाने के लिए 'संजू' में कुछ चेंज किए थे.

इस बारे में और बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब पहली बार यह फिल्म एडिट करके लोगों को दिखाई गई तो लोग संजय दत्त के किरदार से नफरत करने लगे और पहली बार फिल्म देखने वाले लोगों ने कहा कि पब्लिक ऐसी फिल्म स्क्रीन पर नहीं देखना चाहेगी.

हिरानी ने माना कि पहले 'संजू' में ऐसे कुछ सीन नहीं थे जो संजय दत्त के किरदार के प्रति सहानुभूति जगाएं. उन्होंने बताया कि, कोर्ट का फैसला सुनने के बाद जब संजय दत्त का किरदार सुसाइड करना चाहता है, ये सीन बाद में 'संजू' में जोड़ा गया. हालांकि इससे भी लोगों की सोच पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.

हिरानी ने कहा कि हर फिल्म में कुछ चीजें अच्छी होती हैं और कुछ बुरी लेकिन उन्हें अभी भी अपनी फिल्म की कमियां दिखाई देती हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive