By  
on  

नाना पाटेकर-विकास बहल के बाद रजत कपूर पर लगा यौन शोषण का आरोप

मी टू मूवमेंट ने भारत में क्रांति ला दी है. इस मूवमेंट की वजह से एक-एक कर अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पोल खुल चुकी है. एकटर नाना पाटेकर, निर्देशक विकास बहल और लेखक चेतन भगत के बाद अब एक्टर रजत कपूर पर भी महिला से मिसबिहेव करने का आरोप है.

https://twitter.com/TheRestlessQuil/status/1048904967233265664

जी हां, महिला पत्रकार ने रजत कपूर पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि एक इंटरव्यू के दौरान रजत कपूर ने उनसे उनकी बॉडी का मेजरमेंट पूछा था. हालांकि इसके बाद रजत कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मांफी मांगी है और सफाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है,
"मैंने अपनी पूरी जिंदगी कोशिश की, कि मैं एक सभ्य पुरुष बना रहूं और वही करूं जो सही है. हालांकि, यदि मेरे किसी एक्शन या शब्दों से किसी को भी तकलीफ हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. मैं तहे दिल से इसके लिए माफी मांगता हूं. मैं दुखी हूं कि मेरी वजह से किसी को तकलीफ हुई. मेरे लिए मेरे काम से भी ज्यादा जरूरी अगर कुछ है तो वह एक अच्छा इंसान बनना है. मैं इसके लिए और अधिक कोशिश करूंगा.”

https://twitter.com/mrrajatkapoor/status/1048984705335484417

बता दें, कि कुछ ही दिन पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था और कहा था कि 'हॉर्न ओके' के सेट पर उन्हें नाना पाटेकर ने ह्रास किया था. साथ ही यौन उत्पीड़न पर उन्होंने खुलकर बात की थी और ये तनूश्री की मुहीम का ही नतीजा है कि धीरे-धीरे सभी अपने साथ हुए इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहें है और समाने आ रहें है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive