By  
on  

2008 में तनुश्री के पिता द्वारा कराई गई FIR में नहीं है नाना पाटेकर का नाम

नाना पाटेकर और तनुश्री मामले में एक नया ट्विस्‍ट आ गया है. तनुश्री दत्‍ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभ‍िनेता नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगा कर सनसनी मचा दी थी. तनुश्री ने एक इंटरव्‍यू में 2008 की एक घटना का जिक्र किया था जब उनके साथ नाना पाटेकर ने गलत व्यवहार किया था.

पीप‍िंगमून के पास तनुश्री दत्ता के द्वारा फाइल की गई वो एफआईआर की कॉपी लगी है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई हर घटना को बड़े सिलसिलेवार तरीके से बयान किया था. लेकिन हैरान करने वाली खबर ये है की जिस नाना के खिलाफ एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था उस एफआईआर में कहीं भी नाना को आरोपी बनाया ही नहीं गया है.

साल 2008 की इस घटना के बाद मामले की एफआईआर तनुश्री दत्ता के पिता तपन कुमार पीडी दत्ता ने की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था की जब वो घर पर थे तब उनकी बड़ी बेटी तनुश्री का उनको फोन आया था. तनुश्री ने उन्हें बताया था की जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब नाना पाटेकर ने उनके डांस सीक्वेंस में बदलाव करते हुए ऐसे स्टेप डाले जो आपत्ति जनक थे जब मैंने इसका विरोध किया तो नाना ने मुझे गलत तरीके से छुआ. जब मैंने डांस मास्टर गणेश आचार्य और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीक़ी से इसकी शिकायत की तो किसी ने मेरी मदद नहीं की. फिर मैं अपनी वैनिटी में का कर बैठ गयी, मगर कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गयी. कोई मेरा वैनिटी पीटने लगा तो कोई बाहर से चिल्लाने लगा. मैंने अपने पिता को फ़ोन किया तो वो मुझे लेने आये और जब मैं वहां से निकलने लगी तो मीडिया ने मुझे घेर लिया. देखते ही देखते सब बेकाबू हो गए और मेरे ऐसे बेहद बदसलूखी के साथ बर्ताव किया गया.

इस पूरे एफआईआर से एक बात तो साफ़ है की अपनी शिकायत में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के इलावा तीन और लोगों की नाम लिया था. उनके बयान के आधार पर ये मामला सीधा यौन उत्पीड़न का था. लेकिन गोरेगांव पुलिस ने अपने एफआईआर में कहीं भी नाना को तो दूर दूसरे लोगों को आरोपी तक नहीं बनाया. पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की उसमें शिकायत उन मीडियाकर्मियों के खिलाफ ली गयी जिससे तनुश्री दत्ता का झगड़ा हुआ था.

अब जब पुराना मामला सामने आया तो मुंबई पुलिस की ये दलील है की उस वक़्त के सभी अधिकारी या तो ट्रांसफर हो गए हैं या फिर रिटायर हो गए हैं. लेकिन फिर भी पुलिस अब एक बार फिर इस पूरे प्रकरण का दोबारा से जांच करेगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive