जहां बॉलीवुड में हर कोई आज यौन उत्पीड़न को लेकर बात कर रहा है. जहां हर कोई यौन उत्पीड़न करने वालों को सजा दिलवाने की बात कर रहा है. वहीं अब पूजा भट्ट ने अपने एक बयान में कहा है कि हर आदमी दरिंदा नहीं हो सकता और हर महिला पीड़ित नहीं हो सकती. कई बार आरोप लगाने वाली महिला भी दोषी हो सकती है.
पूजा भट्ट का कहना है कि 'कई मामले ऐसे होते हैं जब निर्दोष पुरुषों पर यौन शोषण के आरोप लगते हैं. मीडिया ट्रायल होता है आखिर में फैसला उनके पक्ष में आता है लेकिन तबतक उनकी इज्जत और फैमिली लाइफ बर्बाद हो चुकी होती है.'
उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ बॉलीवुड की ही रिएलिटी नहीं है बल्कि मीडिया, समाज, पॉलिटिक्स, कॉलेज हर जगह की रिएलिटी है. जहां भी 'पावर' होती है महिलाएं अपना इस्तेमाल कर आगे बढ़ने की सोचती हैं. कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो केवल पैसों के लिए शादी कर लेती हैं. नाम शौहरत के लिए सेक्शुअल फेवर देना इससे अलग नहीं है.
पूजा भट्ट का यहां साफ कहना है कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं का आंख बंद करके यकीन नहीं करना चाहिए और कानून के रास्ते से ही किसी को भी न्याय मिलना चाहिए. साथ ही पूजा भट्ट ने हाल ही में ये भी कहा था कि अगर कोई सच बोल रहा होगा तो उसे पिआर की जरुरत नहीं होगी.