By  
on  

AIB के तन्मय भट्ट असोसिएशन से हुए अलग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ऑल इंडिया बकचोद कॉमेडी ग्रुप के को- फाउंडर और सीईओ तन्मय भट्ट ने कॉमेडी ग्रुप से अलग हो रहे है. तन्मय और उनके साथी गुरसिमरन खंबा रोजाना के कामकाज या उससे जुड़े किसी भी काम का हिस्सा नहीं होंगे.

https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1049242042310828034

सोशल मीडिया पर #Metoo कैंपेन के तहत AIB को ट्रोल किया जा रहा था. टीम ने स्टेटमेंट जारी कहा कि तन्मय उनके रोजाना कामकाज या जुड़ें किसी भी चीज का हिस्सा नहीं होंगे.

दरअसल, AIB के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर कई लड़कियों के यौन शोषण का आरोप लगा था. उत्सव पर आरोप है कि उन्होंने कई लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे थे. सोशल मीडिया पर कई लड़कियों ने उत्सव की इस हरकत का खुलासा किया.

आपको बता दें, इसकी शुरुआत तब हुई जब उन्होंने क्रूज पर भारतीय महिलाओं के साथ बदतमीजी को लेकर ट्वीट किया. एक महिला ने उनपर आरोप लगाए और फिर ये सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि थमा नहीं. कई लड़कियों ने बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें उत्सव उनसे न्यूड तस्वीरें भेजने के लिए कह रहे थे.

इसके बाद महिमा कुकरेजा नाम की एक महिला ने तय किया कि वह भारतीय कॉमेडी की दुनिया में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का पर्दाफाश करेगी. महिमा ने उत्सव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नाबालिग लड़कियों से 'नग्न' तस्वीरें भेजने को कहा करते हैं.

https://twitter.com/AGirlOfHerWords/status/1047774459824885760

उत्सव के खिलाफ बढ़ते विवाद को देख AIB ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'जब तक इस मामले की जांच चल रही है, हम उत्सव के सारे वीडियो से हटा रहे है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive