तनुश्री दत्ता ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई है, शिकायत को संज्ञान में आयोग, कल तनुश्री कराएंगी अपना बयान दर्ज.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल से बात करते हुए आज से कुछ 10 साल पुराना मामला उठाया. जहां उन्होंने बात याद करते हुए फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर हुए यौन उत्पीड़न की बाते बताई. जहां उन्होंने नाना पाटेकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और सेट पर अपने साथ हुए हमले का भी खुलासा किया.
लेकिन इस पुरे मामले पर तनुश्री के आरोपों का जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने पिछले दिनों ही अपनी चुप्पी तोड़ी थी. दरअसल एक जानेमाने अखबार से बात करते हुए नाना ने कहा था कि वह तनुश्री के खिलाफ कानून की मदद लेने का सोच रहे हैं. नाना पाटेकर ने कहा है, “यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे. मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है. लोग कुछ भी कह सकते हैं. मैं अपना काम करना जारी रखूंगा.”