By  
on  

तनुश्री के सपोर्ट में आईं शिल्पा, बोलीं महिलाओं को #MeToo नहीं #YouToo कैंपेन चलाना चाहिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. फिल्म के सेट पर फिल्म अभिनेत्री के साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए वह खुलेआम नाना पाटेकर और गणेश आचार्य को दोषी ठहरा रही है. तनुश्री जिस तरह से अपने साथ हुए नाइंसाफी के लिए आवाज उठा रही है, उसे देख धीरे- धीरे फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके सपोर्ट में आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुलकर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आ गई हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए शिल्पा ने जहां तनुश्री के कदम को सराहा वहीँ महिलाओं के लिए एक सुझाव भी दिया. शिल्पा ने कहा कि महिलाएं #MeToo की जगह #YouToo कैंपेन चलाएं. इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि, ' #MeToo कैंपेन हॉलीवुड की देन है, हमें (महिलाओं को) #YouToo कैंपेन शुरू करना चाहिए और उस व्यक्ति का नाम खुलकर बताना चाहिए जिसने आपके साथ गलत किया".

यही नहीं मीडिया से बातचीत में शिल्पा ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं के कार्य करने की जगह सुरक्षित होना चाहिए. शिल्पा के साथ ही काजोल भी तनुश्री के सपोर्ट में नज़र आ रहीं हैं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत अच्छी बात है कि अब महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं और पब्लिकली लोगों का नाम ले रही हैं, आपके साथ जो भी गलत हुआ यह उसके दर्द को तो कम नहीं कर सकता लेकिन आज आपके बोलने से भविष्य में यह ज़रूर सुनिश्चित हो सकता है कि किसी और के साथ ऐसा ना हो.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive