बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाये गए यौन शौषण के आरोपों के बीच इंडस्ट्री के कई नामी -गिरामी लोग इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. इस क्रम में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने तनुश्री के कदम को 'इंस्पायरिंग' बताते हुए उनकी सराहना की है.चित्रांगदा ने कहा कि, ' यदि वह सच है फिर भले ही वह 5 या 10 साल बाद ही क्यों ना बोला गया हो, हमें उससे सुनना चाहिए...मैं तनुश्री का पूरा सपोर्ट करती हूँ'.
गौरतलब है कि तनुश्री जिस तरह से अपने साथ हुए नाइंसाफी के लिए आवाज उठा रही हैं, उसे देख धीरे- धीरे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके सपोर्ट में आ रहे हैं.पहले प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा,ट्विंकल खन्ना, रेणुका शहाने,फ्रीडा पिंटो जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर तनुश्री को सपोर्ट किया.
तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए मामले में पहली बार नाना पाटेकर ने मीडिया के सामने बयान दिया है. नाना ने मीडिया के सामने कहा, ‘जो झूठ है वो झूठ है’.
क्या है विवाद
तनुश्री दत्ता का आरोप है कि साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. फिल्म के लिए तनुश्री को एक आइटम नंबर शूट करना था. शूटिंग के समय नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे. तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छुआ. विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी की.