बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और संस्कारी बापू के नाम से जाने जाने वाले आलोक नाथ पर अब यौन शोषण का आरोप लगा है. राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को बारीकी से रखा है.
इस घटना सामने आने के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने कहा है कि वह आलोक नाथ को शो-कॉज (कारण बताओ) नोटिस जारी करने जा रही है. सिंटा की तरफ अभिनेता सुशांत सिंह विंता नंदा से माफी मांगते हुए उन्हें मामले में शिकायत करने को कहा है और सहयोग का भरोसा दिया है.
https://twitter.com/sushant_says/status/1049413406468395008
क्या है पूरा मामला
राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. विंटा ने एक लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरे मामले को खुलकर पब्लिक में सामने रखा है. विंटा ने बिना आलोक नाथ का नाम लिए लिखा, 'उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी.'
पढ़ें: ‘संस्कारी बाबू’ आलोक नाथ, महिला प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप
आलोक नाथ की सफाई
इस पूरे मामले पर आलोक नाथ ने सफाई दी है और मामले को गलत बताया है. आजतक चैनल से बातचीत में आलोक नाथ ने कहा कि वह विंटा को अच्छी तरह से जानते हैं और फिलहाल इस मामले में चुप रहना ही बेहतर समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वक्त आने पर सही बातें सामने आ जाएगी.'