By  
on  

तनुश्री दत्ता ने की महिला आयोग से नाना पाटेकर की शिकायत

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर की पुलिस में शिकायत करने के बाद अब महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में नाना पाटेकर के अलावा गणेश आचार्य, सामी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के नाम हैं जबकि सम्पत्ति की तोड़-फोड़ और धमकी देने के लिए एमएनएस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी CRPC की धारा 154 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. ऐसा भी कहा जा रहा है क‍ि वो कल डिप्युटी कलेक्टर को भी श‍िकायत करेंगी.

इस शिकायती लेटर में तनुश्री ने साल 2008 में उनके साथ हुई पूरी घटना के बारे में लि‍खा है. उन्होंने इस लेटर में विस्तार से लिखते हुए बताया है कि उस वक्‍त्‍ उन्होंने पुलिस के कहने पर शिकायत तो दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस को जिस तरह का एक्शन लेना था उसने वैसा नहीं लिया. इसके अलावा इस शिकायत को मराठी में लिखा गया था, जो कि उन्हें और उन्हें पिता को मराठी नहीं आती थी.

नाना के बयान पर तनुश्री के वकील नितिन सातपुते ने तंज कसते हुए कहा, 'हम भी वही कहते है जो सच दस साल पहले था आज भी वही है.

आपको बता दें कि एक्‍ट्रेस ने इस पूरे मामले पर एफआईआर मुंबई के ओशिवारा थाने में दर्ज भी कराई. तनुश्री ने पांच पन्नों की लंबी शिकायत दी थी, जिसमें नाना पाटेकर के अलावा दो और लोगों के नाम है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि लगातार उन्हें फ़ॉलो किया जा रहा है और उन्हें फ़ोन पर धमकियां दी जा रही है. उन पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. तनुश्री का आरोप है की साल 2008 में जब वो फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ की शूटिंग कर रहीं थी तब नाना ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की थी. लेकिन सेट पर मौजूद गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive