बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप को लगाने के बाद अब जैसे हर तरफ महिलाएं अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को लेकर खुलकर सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से, #MeToo मूवमेंट ने कई हस्तियों के लिए तनाव और परेशानी की स्थिति पैदा कर दी है. इसका कारण है पीड़ित महिलाओं का खुलकर बाहर आना और अपनी चौंकाने वाली कहानियां साझा करना है.
जहां अब तक कई बड़े नाम जहां सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों के समर्थन में खड़े हुए हैं, वहीं यौन उत्पीड़न का आरोप अब तक जानेमाने नामों जैसे विकास बहक, अलोक नाथ और रजत कपूर पर लग चूका है.
वहीं अब इस लिस्ट में इस मंगलवार राइटर और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर का नाम भी शामिल हो गया है. बता दें कि वरुण पर महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है. ऑथर हरनिध कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीड़ित का स्क्रीनशॉट साझा किया है.
आलोक नाथ ने लगे आरोपों को किया सिरे से खारिज कहा,...
https://twitter.com/PedestrianPoet/status/1049559396160823296
हालांकि, वरुण ग्रोवर ने आरोपों से इनकरा किया है. वरुण ने ट्वीट किया, ‘मैं पूरी तरह से स्पष्ट रूप से, सभी आरोपों ने इनकार करता हूं. स्क्रीनशॉट में पूछे गए सवाल झूठे, भ्रामक और अपमानजनक हैं. मैं जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करूंगा. बता दें कि फ़िलहाल सभी उनके बयान का इंतज़ार कर रहे हैं.
https://twitter.com/varungrover/status/1049579631806963712
लड़की का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में थे, तब वह प्ले के दौरान उसका शोषण किया और जो की वहीं नहीं रुका उसके बाद वरुण ने लड़की के साथ बदतमीजी भी की थी. लड़की ने बताया कि वरुण उसके यूनिवर्सिटी में सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था.
वरुण ग्रोवर एक जानेमाने लेखक और गीतकार हैं और वह फिल्म जैसे मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर, एनएच 10, रमन राघव, सुई ढगा: मेड इन इंडिया, न्यूटन में अपने हुनर का नमूना दिखा चुके हैं.
https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1049593902347538435
https://twitter.com/ghaywan/status/1049587252349849601
अनुराग कश्यप, जो लंबे समय से सहयोगी रहे हैं, ने ग्रोवर के समर्थन में ट्वीट किया है. यहां तक कि मसान डायरेक्टर नीरज घयवान ने वरुण का बचाव किया है.