विकास बहल ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंटम फिल्म्स के पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने को मौके का फायदा उठाने वाला इंसान बताया है. विकास बहल ने अब अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने पर कई गंभीर आरोप लगते हुए लीगल नोटिस भेजा है.
विकास ने दोनों को ही मंगलवार को दो अलग-अलग ईमेल से लीगल नोटिस भेजा है. बहल ने दोनों के खिलाफ ना सिर्फ एक नेगेटिव कैंपेन चलाने की बात कही है, बल्कि यह भी कहा है कि फैंटम के बन्द होने का कारण जैसे कि सिर्फ विकास ही हैं. विकास का कहना है कि ऐसा दिखाने की कोशिश हो रही है कि उनकी वजह से कम्पनी बन्द हुई है. जबकि सच यह है कि उन सभी के बीच कुछ महीनों से ही अलग-अलग हो जाने की बातचीत चल रही थी.
विकास ने ये नोटिस अपने वकील शमशेर द्वारा भेजा है, जिसमें यह भी कहा गया है कि अनुराग कश्यप ने अपनी ही कम्पनी के कर्मचारी को घूस दिया है, ताकि वह विकास के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और आरोप लगाए. ऐसे में विकास का ये भी कहना है कि उन्हें लगता है शायद उनपर लगे पहले के भी आरोप इसी तरह के ही हो.
अब विकास बहल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कानूनी रास्ता लिया है. अब देखने वाली बात होगी इस लीगल नोटिस पर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने क्या स्टैंड लेते हैं.