By  
on  

'बाजार' की कास्टिंग हो चुकी थी, मैंने बाद में स्टारकास्ट को ज्वाइन किया- चित्रांगदा सिंह

गौरव चावला की मल्टी स्टारर फिल्म 'बाजार' शेयर मार्केट पर बेस्ड है. इस फिल्म से अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे है. आनेवाली फिल्म को लेकर रोहन मेहरा और चित्रांगदा सिंह ने बात की. चित्रांगदा ने बताया कि कैसे उन्हें यह फिल्म मिली और कैसे रोहन ने अपने किरदार की तैयारी की.

चित्रांगदा सिंह-

सवाल- ट्रेलर में आपका किरदार बहुत अच्छा लग रहा है तो आप इस फिल्म के साथ कैसे जुड़ी?
जवाब- मेरा इस फिल्म के साथ एसोसिएशन बहुत देर से हुआ. सभी किरदारों की कास्टिंग पूरी हो चुकी थी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. फिल्म में सैफ का किरदार बहुत स्ट्रॉन्ग है और उनके अपोजिट खड़े होने के लिए एक स्ट्रॉन्ग किरदार की जरुरत थी.

सवाल- क्या आपने शेयर मार्केट में पैसा लगाया है?
जवाब- जी, मैंने लगा रखा है और मुझे पता है कि यह कैसे काम करता है.

सवाल- ट्रेलर में एक डायलॉग है, 'हैप्पीनेस लव, मनी एंड पॉवर आप चुनेंगे', बॉलीवुड में भी यह बहुत ज्यादा होता है क्यूंकि करियर दांव पर है?
जवाब- मेरे ख्याल से लोफे के हर स्टेज पर आपकी पसंद बदलती रहती है.

सवाल- आप एक कुकिंग शो भी लेकर आ रही है, जिसमें आप बतौर जज नजर आएंगी तो उसके बारे में कुछ बताइए?
जवाब- दरअसल, कुकिंग शो के साथ मेरा इत्तेफाक से जुड़ना हुआ. सोनी के साथ मैंने फिल्म प्रोड्यूस की थी और AXN सोनी के साथ है. पिछले दो साल मैं सोनी वालों के साथ मीटिंग कर रही थी तो मैं इस टीम को जानती हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि यह मास्टरशेफ की तरह है और वह 'टॉप शेफ' का इंडियन वर्जन बनाना चाहते थे. 'टॉप शेफ' भी AXN की ही प्रॉपर्टी है. मुझे थोड़ा बहुत कुकिंग करना आता है और मुझे 'टॉप शेफ' बहुत पसंद है.

सवाल- हाल फिलहाल में ऐसी कहानी है जो आपको एक्ससाइटेड कर रही है?
जवाब- मैं एक बायोपिक पर काम कर रही हूं, जो कि एक स्पोर्ट्स पर्सन पर है. अब तक कास्टिंग हुई नहीं है, जैसे ही कुछ लॉक होगा मैं जरूर बताउंगी.

रोहन मेहरा-

सवाल- फिल्म इंडस्ट्री में आप बिना तैयारी के नही पहुंच सकते तो 'बाजार' को लेकर रोहन मेहरा की क्या तैयारी थी?
जवाब- मेरा मानना है कि एक्टिंग करने के लिए आपको अपनी स्किल पोलिश करनी पड़ती है.

सवाल- इंडस्ट्री में कौन से ऐसे एक्टर है, जो आपको प्रभावित करते आए है?
जवाब- इंडस्ट्री में आप हर एक्टर से कुछ न कुछ सीखते हो. मैं किसी एक अभिनेता का नाम नहीं लूंगा तो मुझे हर एक्टर से कुछ न कुछ सिखने मिलता है.

सवाल- आपके नाम के साथ जिस एक शख्सियत का नाम जुड़ता है, वो आपके पिता विनोद मेहरा का नाम है, इंटरव्यू के दौरान कौन सी ऐसी बात है जो आपको नॉस्टैल्जिक करती है?
जवाब- यूं तो बहुत सारी पिक्चर्स है, जो मुझे पसंद है लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी की बेमिसाल, अनुरोध में जो उनका किरदार था आज भी इतना रेलेवेंट है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive