अनुराग कश्यप ने खुलकर अपनी कंपनी फैंटम के पार्टनर विकास बहल पर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोप को सही बताते हुए पीड़ित महिला को सही बताया था. लेकिन फिर भी अनुराग कश्यप पर कई लोग आरोप लगा रहें हैं कि आखिर वो तीन साल तक चुप क्यों थे. इस पर अनुराग कश्यप ने कई सोशल मीडिया पोस्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्होंने पीड़ित से बात करके ही अपने सारे फैसले लिए थे. हालांकि अनुराग कश्यप ने ये जरूर माना है कि उन्हें और कड़े कदम उठाने चाहिए थे.
अनुराग कश्यप ने अब अपने ऊपर लग रहें आरोपों को ध्यान में रखते हुए 'मामी' के बोर्ड मेंबर की पोजीशन से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उनका कहना हैं, जब तक इस पुरे मामले में उनकी चुप्पी पर बातें साफ नहीं हो जाती वो 'मामी' के बोर्ड मेंबर की पोजीशन पर वापस नहीं आएंगे.
अनुराग ने अपना ये फैसला सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सबको बताया है.
अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट कर के अपना पक्ष रखने की कोशिश की है और ये भी कहा है कि वो आगे भी इस तरह के मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे.