By  
on  

पुण्यतिथि विशेष: हर उम्र के लोगों की जुबान पर है जगजीत सिंह के गजल

7 साल पहले 10 अक्टूबर 2011 को गजल गायक के शहंशाह जगजीत सिंह इस दुनिया से रुखसत हो गए. जगजीत के जाने के बाद भी उनके गजल गायिकी के दीवाने कम नहीं हुए. उनके द्वारा गाए हुए गजल हर माहौल में फिट बैठते है.

जगजीत सिंह का पूरा नाम जगजीत सिंह धीमान था. लोग उन्हें 'द गजल किंग' कहते थे. उनका जन्म राजस्थान में हुआ था. जीवन के सुनहरे पल राजस्थान के श्री गंगानगर में बिताए थे. गंगानगर में स्थित खालसा हाई स्कूल और गवर्नमेंट कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की. जलंधर के डीएवी कॉलेज से उन्होंने कला की डिग्री हासिल की.

ऐसा कहा जाता है कि जगजीत के पिता अमर सिंह चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बनें लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और गायिकी की दुनिया में उन्होंने एक ऊंचा मुकाम हासिल किया.

फिल्मी दुनिया में जगजीत सिंह का सफर
नॉन फिल्मी परिवार से होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 1965 में वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आए. एक विज्ञापन में उन्होंने जिंगल के गायक के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद प्लेबैक गायक के रूप में उन्होंने कई गाने गाए. इस दौरान उनकी मुलाकात चित्रा से हुई, जिनसे बाद में उन्होंने शादी की. 1969 में चित्रा और जगजीत ने शादी की थी. यह जगजीत की दूसरी शादी थी. चित्रा की एक बेटी थी. जगजीत और चित्रा का एक बेटा भी था, एक कार दुर्घटना में जिसका निधन हो गया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive