By  
on  

BIRTHDAY SPECIAL: अमिताभ बच्चन के टॉप 10 डायलॉग्स

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. आज वे 76 वर्ष पूरे कर चुके हैं. उनकी फिल्मों के कुछ सुपरहिट डायलॉग जो आज भी फैंस की जुबान पर है. अमिताभ द्वारा बोले गए डायलॉग सिर्फ डायलॉग नहीं थे बल्कि उनकी दमदार इमेज की पहचान थे.

अमिताभ का वो डायलॉग जिसे आज भी लोग इंग्लिश बोलते वक्त इस्तेमाल करते है.
'आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वाक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश बिकॉज इंग्लिश इज ए बेरी फनी लैंग्वेज. भैरों बिकम्स बैरो देअर माइंड्स आर वेरी नैरो'- 'नमक हलाल'

पहली सुपरहिट फिल्म का वो डायलॉग जिसने अमिताभ को नई पहचान दी.
'ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं'- जंजीर

जब गुनाहगारो को धूल चटाने के लिए उन्होंने शहंशाह का रूप अपनाया था.
'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है नाम है शहंशाह'- शहंशाह

'आज आपके पास सारी दौलत है लेकिन आपसे बड़ा गरीब मैंने आज तक किसी को नहीं देखा'-त्रिशूल

'जिसके सीने में दिल नहीं, ;उसे दिल का दौरा क्या पड़ेगा'- कुली

'आज मेरे पास बांग्ला है, गाडी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास'- दीवार

'है किस मां के लाल में हिम्मत, जो मेरे सामने आए'- नमक हराम

'पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, माँ का नाम सुभासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र 36 साल'- अग्निपथ

'मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी हो वरना ना हो'- शराबी

'पेन इज मई डेस्टिनी एंड आय कांट अवॉइड इटी'- काला पत्थर

'जिसने 25 साल से अपनी मां को थोड़ा-थोड़ा मरते देखा हो उसे क्या मौत से डर- त्रिशूल

Recommended

PeepingMoon Exclusive