By  
on  

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2018: डिप्रेशन पर दीपिका ने शेयर किया पावरफुल वीडियो

बॉलीवुड की कुछ सबसे टैलेंटेड और सेंसिबल एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण डिप्रेशन का दर्द झेल चुकी हैं. इसलिए आज वह डिप्रेशन के खिलाफ ना सिर्फ जमकर आवाज़ उठा रही हैं बल्कि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर रहीं हैं.इसी क्रम में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर दीपिका नें डिप्रेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए #NotAshamed नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है.

दीपिका बताती हैं कि, ' साल 2014 में मैं डिप्रेशन की शिकार हुई थी तब मेरी मां उज्जवला पादुकोण ने सबसे पहले इसके लक्षणों को पहचाना और मुझे इस बीमारी से उबरने में काफी सपोर्ट किया था'. बकौल दीपिका, 'भारत में 90 % से ज्यादा की आबादी डिप्रेशन का शिकार है लेकिन लोग इसके बारे में खुलकर बोलने या मदद लेने से संकोच करते हैं'. दीपिका आगे कहती हैं कि डिप्रेशन भी बाकी बीमारियों की ही तरह है और प्रॉपर देखभाल के जरिए इससे मुक्ति पाई जा सकती है.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1049950783507222528

बताते चलें कि, साल 2014 में डिप्रेशन का शिकार होने के बाद दीपिका ने इस बीमारी के बारे में बिना संकोच खुलकर सबको बताया था. साथ ही इस दूसरों को डिप्रेशन के प्रति जागरूक करने के लिए वह 'लिव, लव, लाफ' नामक एक फाउंडेशन भी चला रही हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive