इसी बीच पिछले दिनों एक बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था जो कि लेखक चेतन भगत और एक अनजान महिला का था. इस स्क्रीनशॉट में दोनों की बातचीत है जिसमें भगत महिला को स्वीट,क्यूट और फनी और एक अच्छा इंसान कहकर उसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे थे.वहीं ये महिला उन्हें ये याद दिला रही थी कि वह शादीशुदा हैं.
हालांकि जैसे ही ये स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तभी कुछ घंटों बाद चेतन ने एक लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखकर इस मामले में माफ़ी मांग ली थी और इन स्क्रीनशॉट्स को सही बताया था.
अब चेतन ने फिर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उन्हें metoo के नाम पर बेवजह निशाना बनाया गया है .चेतन ने अपने स्टेटमेंट में कहा-मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मैं इसलिए भुगत रहा हूं क्योंकि मेरा नाम बेवजह के विवादों में उछाला जा रहा है.जिसकी वजह से मैं मेरा परिवार भी इस MeToo मूवमेंट में फंस गया है.स्क्रीनशॉट्स फ्लर्टी जरुर थे लेकिन फ्रेंडली और पोलाइट बातचीत थी.
ऐसे बेसलेस आरोपों की वजह से उनकी पत्नी, बच्चे, उनकी 70 साल की मां और रिश्तेदार बेहद प्रभावित हुए हैं.मैं आपको साफ़ बता दूँ कि ना मैं कभी हैरेसर था, न हैरेसर हूं और न कभी होऊंगा...मैं मानता हूं कि #MeToo movement के कुछ अच्छे पक्ष हैं तो कुछ बुरे पक्ष भी हैं.जो सच में शोषित हुए हैं मैं उनके साथ हूं.लेकिन मेरी गुजारिश हैं कि इसके सहारे बेवजह मुझे और मेरे परिवार को निशाना मत बनाइये.