By  
on  

#MeToo कैंपेन पर आमिर खान का ट्वीट, कहा यौन अपराध और हिंसा के खिलाफ हैं हम

बॉलीवुड में ख़ासा जोर पकड़ चुके #MeToo कैंपेन पर अब ए लिस्टर सेलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए #MeToo कैंपेन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि उनके प्रोडक्शन हाउस,'आमिर खान प्रोडक्शन्स' में किसी भी प्रकार के यौन अपराध और हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है और इसे लेकर उनके यहां 'जीरो टॉलरेन्स' पॉलिसी को फॉलो किया जाता है.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1050068184995426306

अपने इस ट्वीट में आमिर यह भी लिखते हैं कि उनका प्रोडक्शन हाउस यौनशोषण और इस जैसे अन्य अपराधों को लेकर फ़ैल रहीं किसी भी प्रकार की झूठी अफवाहों का भी कोई समर्थन नहीं करता है. आमिर खान ने ट्वीट में आगे लिखा है कि पिछले दो हफ़्तों से #MeToo कैंपेन सामने आया है, इसके माध्यम से हमें एक ऐसे शख्स के बारे में भी पता चला है जिसपर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. हम इस शख्स के साथ काम करने वाले थे लेकिन अब हमने इस प्रोजेक्ट को ड्राप कर दिया है क्योंकि इस व्यक्ति से जुड़ा मामला क़ानून के हाथ में है.

आमिर आगे लिखते हैं कि हम कोई जांच एजेंसी नहीं है और ना ही हम इस पोजीशन में है कि ऐसे किसी मामले पर अपना जजमेंट दे सकें. यह काम पुलिस और कानून का है, तो बिना किसी कन्क्लूजन पर आते हुए हम इस फिल्म से पीछे हट रहे हैं. हम किसी भी तरह से ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहते. फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक मौका है कि वह आगे बढ़कर इस बदलाव में सबका सहयोग करे. पिछले कई समय से महिलाएं यौनशोषण का दर्द झेल रही हैं इसे बंद होना चाहिए और हम इस ओर सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि फिल्म इंडस्ट्री काम करने के लिखाज से एक सुरक्षित और खुशहाल जगह बन सके.

 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive