By  
on  

हमें महिलाओं के लिए ये जगह पूरी तरह से सुरक्षित बनाने की जरूरत है-कंगना रनौत

बॉलीवुड में इन दिनों यौन शोषण का मुद्दा काफी गरम है. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस के बाद यौन शोषण से जुड़े कई ऐसे नाम सामने आए है जिन्होंने सबको हैरान कर दिया. इसी में एक नाम फैंटम फिल्म के एक पार्टनर और डायरेक्टर विकास बहल का भी है. विकास बहल पर उनकी कंपनी की एम्प्लॉई ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद कंगना रनौत ने उसे सपोर्ट किया और बताया 'क्वीन' फिल्म के दौरान विकास बहल ने उन्हें भी ह्रास किया था.

विकाल बहल पर लगे इन आरोपों के बाद कहा जानें लगा कि उनके फिल्म मेकिंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा. हाल ही में इसी पर जब कंगना रनौत से एक न्यूज चैनल ने सवाल किया तो उन्होंने वुमेन सेफ्टी की बात करते हुए विकास बहल को बहिष्कृत किए जानें की बात कहीं.

कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, "विकास बहल के साथ जो कुछ भी हो रहा है वो बिल्कुल सही है. विकास बहल जैसे कई लोग हैं. हमारे पास अभी भी ऐसा करने के लिए बहुत काम है इसलिए हमें अभी से सेलीब्रेशन शुरू नहीं करना चाहिए. हमें अभी बहुत दूर तक जाना है. हमें इस जगह [दुनिया] को महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बनाना है."

कंगना रनौत यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा, "ऐसे पुरुष भी हैं जो प्रेम के झूठे वादे करते हैं और एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए शादी करते हैं जो कि एक प्रकार का उत्पीड़न भी है. विवाहित पुरुष हैं अपनी पत्नियों को ट्राफियों के रूप में रखते हैं और युवा लड़कियों को मिसट्रेस बना के जैसे की ऋतिक. किसी को भी ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए. उन्हें बहिष्कृत किया जाना चाहिए."

बता दें, कंगना रनौत फिलहाल 'मणिकर्णिका' में बिजी है. इस फिल्म का टीजर गांधी जयंती के दिन जारी किया गया था. फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी तय है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive