By  
on  

मुश्किलों में फंसा सैफ-नवाजुद्दीन स्टारर सेक्रेड गेम्स का सीजन 2? जानिए क्या है वजह

नेटफ्लिक्स इस सितम्बर के महीने में मोस्ट अवेटेड भारत की पहली होमग्रोन ओरिजिनल वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरा सीजन की घोषणा करने वाले थे. बता दें कि इसके पहले सीजन में हमने बतौर लीड एक्टर सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे को देखा था. हालांकि, हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि इस सीरीज के लेखक वरुण ग्रोवर पर अपने कॉलेज के दिनों में एक महिला को कथित तौर पर परेशान करने का आरोप लगाए जाने के बाद सेक्रेड गेम्स 2 अब मुश्किलों में है. वहीं अब यह सुनने आ रहा है जैसे इस पॉपुलर सीरीज के दूसरे सीजन को रद्द किया जा सकता है.

एक जानेमाने अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, विकास बहल द्वारा उनके फैंटम फिल्म के पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को मिले मानहानि नोटिस ने नेटफ्लिक्स को यह फैसला करने पर मजबूर कर दिया है कि इनके फैंटम फिल्म के साथ आगे काम करे या फिर नहीं. यह बात सभी जानते हैं कि अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने पहले सीजन को एक साथ को-डायरेक्ट किया था लेकिन फ़िलहाल विकास बहल पर उनकी पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद वे सभी विवाद में उलझ गए हैं.

‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन के लिए बढ़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी-सैफ अली खान की फीस

https://www.instagram.com/p/Bn9emrVgqJ2/?utm_source=ig_embed

जहां सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन से जुड़े मामले पर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने चुप्पी बनाए रखी है, वहीं नेटफ्लिक्स ने एक जानेमाने अखबार को बताया है, "इस समय, हम आगे के रास्ते और विकल्पों पर सोच रहे हैं." इसके अलावा, एक प्रमुख वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा था, "सेक्रेड गेम्स के लेखकों में से एक यानी वरुण ग्रोवर के खिलाफ हालिया आरोपों के कारण नेटफ्लिक्स स्थिति से निपटने के तरीके पर कुछ विकल्पों पर विचार कर रही है. वह इस सफल वेब सीरीज को पूरी तरह से छोड़ सकते हैं या लेखक का नाम निकाल सकते हैं."

अभी के लिए, हमें इंतजार करना होगा कि इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग जाइंट इस शो पर क्या निर्णय लेता है. सेक्रेड गेम्स एक लार्जर देन लाइफ गैंगस्टर-पुलिस क्राइम सागा है जिसे विक्रम चन्द्र के उपन्यास पर बनाया गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive