बॉलीवुड में इन दिनों यौन शोषण का मुद्दा काफी गरम है. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस के बाद यौन शोषण से जुड़े कई ऐसे नाम सामने आए है जिन्होंने सबको हैरान कर दिया.इसी क्रम में अगला नाम जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई का सामने आ गया है.उनपर उन्हीं की फिल्म में काम कर चुकी एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
इस महिला का कहना है कि सुभाष घई ने उसका रेप किया था.जैसे ही सुभाष घई पर ये आरोप लगे घई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपना स्टेटमेंट जारी कर दिया.सुभाष घई ने अपने स्टेटमेंट में लिखा,मैं मीडिया में सुन रहा हूं कि मेरे ऊपर कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं.
यह बेहद दुखद है कि किसी भी चर्चित व्यक्ति की छवि धूमिल करना फैशन बन गया है.पुरानी कोई भी स्टोरी को बिना किसी सच और आधे सच के साथ सामने ला देना.मैं ऐसे आरोपों की घोर निंदा करता हूं, मैंने अपनी लाइफ में और वर्कप्लेस पर महिलाओं का हमेशा सम्मान किया है.हम खुद के सम्मान और गरिमा के साथ-साथ दूसरों की गरिमा का ध्यान रखते हुए बड़े हुए हैं.
अगर उस महिला ने ये आरोप लगाए हैं तो कोर्ट जाए और इसे प्रूव करे,न्याय मिलेगा,मैं तो मानहानि का दावा ठोकूंगा ही.भगवान उन लोगों का भला करे जो इतने लंबे सफ़र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.