बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी ने #MeToo कैंपेन से सबक लेते हुए महिलाओं के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की प्लानिंग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान अपने नए प्रोडक्शन हाउस, 'इमरान हाश्मी फिल्म्स' में ऐसे नियम ला रहे हैं जिससे उनके यहां काम करने वाली महिलाओं के साथ ही पुरुषों के लिए भी सुरक्षित वातावरण निर्मित हो सकेगा. बताया जा रहा है कि, इमरान, 'कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013' का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं और इसके अनुसार ही कुछ रूल्स और रेगुलेशंस वह अपने प्रोडक्शन हाउस में फॉलो करवाएंगे.
फिल्मों में स्टार्स के कोड ऑफ़ कंडक्ट पर बात करते हुए इमरान कहते हैं कि, 'मैं इंटिमेट सीन्स करने से पहले इसके बारे में बाकायदा अपने को स्टार्स और फिल्म के डायरेक्टर से चर्चा करता हूँ और यदि इसे करने में मेरे को-स्टार्स को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो हम ऐसे किसी भी हिस्से को नहीं फिल्माते हैं'
'चीट इंडिया' और नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में आएंगे नज़र
इमरान हाशमी जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक्शन पैक्ड वेब सीरीज, ‘ ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ में नज़र आने वाले हैं. इस वेब सीरीज में इमरान एक तेज तर्रार सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले करेंगे. साथ ही खबर है कि इमरान नें ने हाल ही में डायरेक्टर सौमिक सेन की फिल्म ‘चीट इंडिया’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस फिल्म का प्रोडक्शन खुद इमरान ही कर रहे हैं.