By  
on  

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों बताया गलत

बॉलीवुड इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट जैसे किसी अंधी की तरह उठा है जो एक एक कर सभी दोषियों को अपने अंदर समेटता जा रहा है. बता दें कि इस मूवमेंट की वजह से अब तक नाना पाटेकर, विकास बहल, रजत कपूर, आलोक नाथ, साजिद खान, जैन खान दुर्रानी, सुभाष घई जैसे कई नामचीन लोगों के चेहरे की असली सचाई सामने आ चुकी है. वहीं, हर रोज इस लिस्ट में नए नामों के जुड़ने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.

बता दें कि इस लिस्ट में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम भी शामिल हुआ था. दरअसल, एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने भूषण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट करने के बहाने ऐसा प्रताव रखा था. हालांकि, फिल्म मेकर ने ऐसे सभी आरोपों से इंकार कर दिया है और आज एक बयान जारी किया है.

Exclusive: साजिद खान के बाद, नाना पाटेकर भी हुआ हाउसफुल 4 से पत्ता साफ़

बता दें कि यह तनुश्री दत्ता थी जिन्होंने पूरी तरह से आंदोलन शुरू किया था और क्योंकि तनुश्री के मुताबिक उनके साथ 2008 की फिल्म हॉर्न ओके प्लेस के सेट पर नाना पाटेकर ने यौन उत्पीड़न किया था. जिसके बाद तनुश्री की हिम्मत को देख और भी कई आम से लेकर खास महिलाओं ने अपने साथ हुई ऐसी शर्मिंदा करने वाली घटनाओं के बारे में खुल कर बताया है. हालांकि, #MeToo ट्वीट्स में से अगर कुछ पर हम ध्यान दें तो वह बनाए गए लग रहे हैं.  हालांकि, खुले दिमाग से हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि महिलाओं के साथ ऐसा व्यावहार करने वालों को कड़ी सजा मिले।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive