By  
on  

पंकज त्रिपाठी ने कहा- #MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल किसी को फंसाने के लिए न किया जाए

तनुश्री दत्ता के बाद कई महिलाओं ने सामने आकर अपने साथ हुई यौन शोषण जैसी हरकत पर बात की और उन लोगों के भी नाम लिए जिसने उनके साथ ऐसी हरकत करते की गुस्ताखी की. अब तक नाना पाटेकर, सुभाष घई, विकास बहल, पियूष मिश्रा, कैलाश खेर, चेतन भगत और साजिद खान का नाम सामने आ चुका है.इस मीटू मूवमेंट से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है.इस मामले में कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Image result for pankaj tripathi

PeepingMoon.com से खास बातचीत में जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी मीटू मूवमेंट के बारे में अपनी राय दी है.उन्होंने कहा-यह अच्छा संकेत है कि इंडस्ट्री में इस बारे में खुलकर बात हो रही है.महिलाएं सामने आ रही हैं और अपनी बात रख रही हैं लेकिन मेरा ये भी मानना है कि इस मूवमेंट के जरिए जिन्होंने सच में शोषण किया है उन्हें सबक सिखाया जाए न कि बेवजह किसी को फंसाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाये.बाकी इस मूवमेंट को मेरा फुल सपोर्ट है.Image result for pankaj tripathi

आपको बता दें कि पंकज की पिछली रिलीज फिल्म स्त्री ने जमकर धमाल मचाया था.इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी.वहीं इन दिनों पंकज अपकमिंग फिल्म शकीला की तैयारी में जुटे हैं.उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में बरेली की बर्फी, न्यूटन, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, मसान जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive