By  
on  

मंदाना करीमी की #Meetoo स्टोरी, 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर पर लगाए आरोप

#Meetoo में हर पल एक चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. इस कैंपेन में अब एक्ट्रेस मंदाना करीमी अपनी #Meetoo स्टोरी लेकर सामने आई है. मंदाना करीमी ने 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर उमेश घाडगे पर आरोप लगाया है. मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि उमेश घाडगे के साथ हुए खराब एक्सपीरियंस के बाद उन्हें प्रोफेशन ही छोड़ना पड़ गया.

मंदाना करीमी ने अपने साथ हुए इस पूरे हादसे की कहानी सुनाते हुए बताया, "इस एक्सपीरियंस की वजह से मुझे मेरा प्रोफेशन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे मैं तहेदिल से प्यार करती थी. उत्पीड़न का मतलब मुझे छूना नहीं है, इसके मायने मेरी जिंदगी को नरक बनाना है. मैं बहुत परेशान हो गई थी. मैं इस बारे में किसी से बात तक नहीं कर सकती थी. ये 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर उमेश घाडगे थे. उमेश घाडगे ने सॉन्ग में मेरे स्टेप्स बदलकर मुझे परेशान करना शुरू किया, अन्य लोगों को भी सॉन्ग में शामिल किया और कहा कि यह आखिरी समय में लिया गया फैसला है. वो मुझे सेट पर जल्दी बुला लेता था. मुझे ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा जाता, जो मेरे लिए नहीं थे. मुझे लंबा इंतजार करना पड़ता."

https://twitter.com/ANI/status/1050732234137686017

मंदाना करीमी ने ये भी बताया कि उन्हें बताया गया था कि ऐसे इंसीडेंट इंडस्ट्री में अकसर होते रहते है. उन्होंने रीवील किया उन्हें ड्रामा क्वीन का टैग दे दिया गया था क्योंकि वो इन सब के खिलाफ अपनी आवाज उठाती थी. "ये एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गया था जहां मैंने अपना मुंह बंद रखने और अपने विचारों को अपने तक रखने का फैसला किया और इस फैक्ट को स्वीकार किया कि महिलाओं की कोई आवाज नहीं है."

मंदाना करीमी ने तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा कि तनुश्री ने, "उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया है जिन्होंने खुद को व्यक्त करने के लिए विपत्ति का सामना किया है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive