By  
on  

यौन शोषण में फंसे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और विक्की सिदाना

बॉलीवुड में शुरू हुए #metoo कैंपेन ने सबका असली चेहरा सामने ला दिया. महिलाओं पर यौन शोषण करने वाले सेक्सुअल ऑफेंडर्स की लिस्ट लंबी होती जा रही है. एक्टर्स, डायरेक्टर के बाद अब कास्टिंग डायरेक्टर्स का भी नाम इसमें शामिल हो गया है. कई एस्पाइरिंग एक्टर ने बॉलीवुड के टॉप कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और विक्की सिदाना पर यौन शोषण का आरोप लगाए है.

मिड डे से बात करते हुए कुछ एस्पाइरिंग एक्टर्स ने चार ऐसे इंसीडेंट सुनाए जिसमें मुकेश छाबड़ा और विक्की सिदाना आरोपी है.

एक बडिंग एक्टर ने बताया कि जब वो 2015 में मेगा बजट फिल्म में भूमिका के लिए ऑडिशन देने छाबड़ा के आराम नगर वाले ऑफिस गई थी, तब उन्होंने उसे कठोर तरह से पकड़ लिया और महसूस किया, "उसने मुझसे एक सीन एनएक्ट करने के लिए कहा जिसमें नायक और नायिका एक दूसरे को गले लगाते है. मुझे सीन दिखाने के बहाने कि कैसे किया जाना चाहिए, उसने मुझे कठोर तहर से पकड़ लिया और मुझे महसूस किया. मैं अपने बट पर उसका हाथ महसूस कर सकती थी. मैं शॉक थी और तुरंत विथड्रॉ कर लिया. उसने महसूस किया [मेरी भयावहता] और फिर माफी मांगी. एक प्वाइंट पर, उसने कहा, मैंने सोचा था कि आप इससे सहज है क्योंकि अन्य लड़कियां होती हैं."

इस घटना के बाद, उस एक्ट्रेस ने कहा कि उसने ये इंडस्ट्री ही छोड़ दी और बेंगलुरु में इंजीनियरिंग में करियर आगे बढ़ाने चली गई.

एक और उभरती कलाकार ने अपनी पहचान छुपाने की कामना करते हुए 2017 में वरुण धवन के प्रोजेक्ट की कास्टिंग से पहले छबड़ा के साथ फोन पर हुई बातचीत साझा की, इसमें कहा जा रहा है, "आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा, जो लोग पॉवर में है उनके साथ फिजिकल होना होगा." लेकिन फिर जब महिला ने ऐसा ना करने की बात कही तो छाबड़ा को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं इस बात का वादा नहीं कर रहा हूं कि समझौता करने के बाद लोगों को सेलेक्ट कर लिया जाएगा. हर कोई समझौता करने के लिए तैयार है. यह कोई बड़ा सौदा नहीं है. हम आज रात एक होटल में मिल सकते हैं."

विक्की सिदाना पर भी यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया गया है. एक सर्वाइवर- जो नीरज पांडे फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए उनके साथ बातचीत कर रही थी - ने बताया कि कैसे कास्टिंग डायरेक्टर ने उनकी बहन को पकड़ लिया. "विक्की एक ज्ञान सेशन दे रहे थे कि अगर मैं सेक्स नहीं करती हूं तो मुझे ऑफर नहीं मिलेगी. जब मैं फोटोशूट के लिए बाहर निकल गई, तो उसने मेरी बहन के साथ चैट किया. उसने उसे सोफे पर धक्का दिया और उसके साथ अश्लील हरकत की, कहते हुए कि 'एक्ट्रेस क्यों नही बन जाती' जब मैंने इसके बारे में सुना, तो मैंने कसम खाई कि मैं कभी उसका चेहरा नहीं देखूंगी. "

एक और एस्पाइरिंग एक्टर ने बताया कि, तीन साल पहले, सिदाना ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए अपने घर में इनवाइट किया था. "उस रोल के लिए मुझे एक पिक्सी कट की आवश्यकता थी. उसने मेरे बालों को मेरे चेहरे से हटाया ताकि मैं देख सकूं कि मैं छोटे बाल में कैसी दिखूंगी. फिर, उसने मुझे एक तरफ से पकड़ लिया और मुझे गले लगाने की कोशिश की. मैं उसे महसूस कर सकती थी. मेरी जांघ पर उसी **** थी. मैं किसी भी तरह से भागने में कामयाब रही.

इसके बाद जब मिड डे ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने अपने ऊपर लगे इन सब आरोपों से इंकार करते हुए लीगल एक्शन लेने की बात कही. वहीं विक्की सिदाना के कहा कि मैंने कभी किसी को भी अपने घर पर नहीं बुलाया और अगर बुलाया है तो मेरी पत्नी भी वहां होगी.

Author

Recommended