By  
on  

Exclusive: इन वजहों से हुई 'हाउसफुल 4' से नाना पाटेकर की 'ना ना'

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद अब उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' छोड़नी पड़ी है. अक्षय कुमार से लेकर रितेश देशमुख ने अपने बयान में कहा है कि वो ऐसे शख्स के साथ काम नहीं करेंगे जिनपर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे हो और जब तक उनका नाम इस केस से क्लियर ना हो जाए.

अब नाना पाटेकर के साथ हुई इस घटना के बाद, ये कहना गलत नहीं होगा जिस तरह उन्होंने 1993 ब्लास्ट के बाद संजय दत्त के साथ काम नहीं करने का फैसला लिया था. ठीक उसी तरह उन्हें भी बॉलीवुड से उसी तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है.

 

नाना पाटेकर ने उस वक्त कहा था, ‘मैंने संजय के साथ अपनी पूरी लाइफ में काम नहीं किया और ना ही भविष्य में उनके साथ काम करुंगा. साल 1993 में जो हुआ मुझे उस बात का बहुत दुख है. मैंने वर्ली बेस्ट बस ब्लास्ट में अपना भाई खोया था. मेरी पत्नी की भी उसी हादसे में डेथ हो जाती अगर उन्होंने दूसरी बस नहीं ली होती. मैं ये नहीं कह रहा कि इसके लिए संजय दत्त जिम्मेदार हैं. लेकिन वो थोड़े भी इस हादसे के लिए रिस्पॉन्सिबल हैं तो मैं उनके साथ काम नहीं करूंगा. ये पर्सनली नहीं कह रहा हूं और ना ही ये हिन्दू-मुस्लिम का सवाल है. मैं सभी को बराबर मानता हूं और ये निर्णय उन लोगों के लिए लिया है जो उस दुर्घटना में मारे गए.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive