चित्रांगदा सिंह ने जब फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' को छोड़ा था तब उनपर फिल्म के डायरेक्टर कुशन नंदी ने आरोप लगाया था कि चित्रांगदा फिल्म के सेट पर नखरे कर रहीं थी और अब इस पुरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है. फिल्म के सेट पर उनके साथ जो हुआ वो किसी उत्पीड़न से कम नहीं है.
एक लीडिंग न्यूज पेपर से बात करते हुए चित्रांगदा ने कहा कि कुशन नंदी फिल्म के इंटिमेट सीन को शूट करते वक्त उनसे बार-बार कह रहे थे कि और पैशन लाओ, और एक के बाद एक टेक्स लेते रहे, फिर जब चित्रांगदा ने उनसे इस बारें में बात करनी चाही तो कुशन नंदी ने उनसे कहा 'दोनों तरफ पैर करके रगड़ो' यही नहीं आगे कुशन का कहना था 'उपर करो और फिर सवार हो जाओ' और आखिर में वो नवाज़ुद्दीन के उपर जाकर कहने लगे कि मुझे इस तरह का सीन चाहिए.
चित्रांगदा का कहना है कि जब उन्होंने कुशन नंदी के हिसाब से सीन नहीं किया तो उन्होंने स्क्रिप्ट को मेरी तरफ फेंका और मुझे चोट लगते लगते रह गयी. चित्रांगदा ने 2016 में इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया और फिर उन्हें इस फिल्म में बिदिता बैग ने रिप्लेस किया.
चित्रांगदा का कहना है कि इस पुरी घटना के दौरान और फिल्म के प्रमोशन में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोई भी स्टैंड नहीं लिया और ये कह दिया कि मेरा रंग काला है इसीलिए चित्रांगदा ने मुझे किस नहीं किया.