इस बार गरबा का रंग फीका नहीं पड़ेना. देर रात तक चलेगी गरबा नाईट क्योंकि टेक्नोलॉजी की मदद से गरबा नाइट में हेडफोन्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे नॉइस पोलूशन भी नही होगा और गरबा की धूम भी जारी रहेगी. फायरब्रांड एमएलए अमीत सतम द्वारा प्रस्तुत आदर्श नवरात्र उत्सव नॉर्मली 10 बजे से करीब 15 मिनट पहले ही बंद हो जाता था. लेकिन इस बार गरबा नाइट में आने वाले लोग विशाल उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाएंगे और पारंपरिक ड्रेस में पारंपरिक संगीत पर जुहू के जेवीपीडी ग्राउंड्स के रेड कार्पेट एंजॉय करते दिखेने वाले है.
अमीत सतम का कहना है, "बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई समयसीमा का सम्मान किया जाना चाहिए. लेकिन साइलेंट गरबा नाइट्स से उन लोगों की मदद होगी जो नही चाहते है की फेस्टिविटीज खत्म हो."
अमीत सतम का मानना है कि साइलेंट गरबा नाइट्स से यंग जेनेरेशन भी इस त्यौहार को अच्छे से एंजॉय कर सकेगी और शहर में नॉइस पोलूशन भी ज्यादा नहीं होगा. साथ ही सीनियर सिटीजन को भी कोई दिक्कत नही होगी.
दिलचस्प बात ये है, अमीत सतम आदर्श नवरात्र उत्सव में हेडफोन्स फ्री ऑफ कॉस्ट है तो गरबा नाइट में धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाइए.