By  
on  

तनुश्री दत्ता के वकील ने की नाना पाटेकर और अन्य आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. फिल्म के सेट पर फिल्म अभिनेत्री ने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए वह नाना पाटेकर और अन्य तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए पिछले दिनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.अन्य आरोपियों में गणेश आचार्य, सामी सिद्दीकी और राकेश सारंग के नाम शामिल हैं.पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराने के बाद तनुश्री ने अपने बयान दर्ज कराए और अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

अब तनुश्री ने सभी आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नार्को एनालिसिस टेस्ट करवाने की मांग की है.इसकी जांच की मांग की कॉपी PeepingMoon के पास उपलब्ध है जिसमें ये साफ़ नजर आ रहा है कि तनुश्री इस मामले की जांच की गति से संतुष्ट नहीं हैं.तनुश्री के वकील ने उनके हवाले से इस लेटर में लिखा है कि मामले के आई विटनेस और उनकी क्लाइंट यानी तनुश्री को धमकी मिल रही है.

साथ ही पुलिस भी इन हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार करने में उतनी तेजी नहीं दिखा रही जितनी उसे दिखानी चाहिए.उनका ये भी आरोप है कि पुलिस इन पॉवरफुल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है इसलिए उनकी गुजारिश है कि आरोपियों को पकड़कर जल्द से जल्द उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया जाये.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive