बॉलीवुड में रफ़्तार पकड़ चुके #MeToo कैंपेन के लपेटे में कई बड़े स्टार्स, डायरेक्टर और सिंगर्स आ चुके हैं. जहां एक ओर #MeToo कैंपेन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, वहीँ अब एक नई बहस भी फिल्म इंडस्ट्री में जन्म ले रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने मीडिया से बातचीत में जोर देते हुए कहा था कि #Metoo कैंपेन के नाम पर महिलाओं को कुछ भी अनर्गल आरोप नहीं लगाने चाहिए. अब इसी क्रम में सुजैन की बहन फराह खान ने भी कुछ ऐसा ही कहते हुए इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है.
बकौल फराह खान, 'मैं पूरी तरह से #Metoo कैंपेन के पक्ष में हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि सच कहना अपने आप में बड़ी हिम्मत का काम है, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि #MeToo कैंपेन के नाम पर कुछ भी लिखने से पहले महिलाएं झूठ और सच के फर्क को समझें'. फराह आगे कहती हैं कि, ' यह कैंपेन एक अच्छी शुरुआत है लेकिन यह तभी सफल हो पायेगा जब इसे ईमानदारी के आईने से देखा और परखा जाए'. फराह, हाल ही में अपने एक लॉन्चिंग इवेंट के मौके पर मीडिया से बात कर रहीं थी.