जानेमाने पत्रकार विनोद दुआ को कौन नहीं जनता, उनका नाम वरिष्ठ प्रत्रकारो में लिया जाता है. लेकिन फ़िलहाल मीडिया से जुड़ा यह बड़ा नाम भी #MeToo मूवमेंट के तूफ़ान के चपेट में आ गया है. जी हां, फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने अपने साथ साल 1989 की घटनाओं का जिक्र करते हुए विनोद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
निष्ठा जैन के साथ हुई थी गलत हरकत:
बात करें फिल्ममेकर निष्ठा जैन द्वारा किये गए पोस्ट की तो उन्होंने अपने साथ हुए हादसे को याद करते हुए लिखा है, "जिस वक्त मैं जामिया मास कम्यूनिकेशन सेंटर से ग्रेजुएशन कर रही थी. उस दौरान मैं इंटरव्यू के लिए विनोद दुआ के पास गई थी. दरअसल एक नया शो शुरू होने वाला था जो पॉलिटिकल सटायर पर आधारित था."
वहीं अपने पोस्ट में निष्ठा बताती हैं, "जैसे वो इंटरव्यू के लिए बैठीं तभी विनोद दुआ ने एक सैक्सु्अल जोक बोल दिया जिससे वह असहज महसूस करने लगीं और उन्हें गुस्सा भी आया. इसके बाद विनोद दुआ ने मुझे मेरी सैलरी के बारे में पूछा मैंनें 5000 बताई, जिसे सुनाने के बाद वह मेरी औकात तक पहुंच गए. उस समय मैं बहुत रोई थी और यह बात अपने भाई को बताई थी.
निष्ठा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि ऐसा होने के बाद विनोद उनके बारे में हर चीज पता करने की कोशिश करते थे. एक दिन घर छोड़े की बात उन्होंने कही जिसे निष्ठा ने उस समय यह सोच कर मान लिया था कि शायद उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है. लेकिन कार में बैठने के बाद विनोद के एक्सप्रेशन बहुत अलग हो गए थे जैसे की उनके मुंह से लार टपक रहा हो. यह देखा निष्ठा वहां से भाग निकली. निष्ठा मुताबिक विनोद ने बाद में उनके साथ ऐसी हरकत करनी बंद कर दी थी.
#MeToo मूवमेंट के जरिये एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने...
विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ का इस पोस्ट पर रिएक्शन:
निष्ठा जैन के बाद विनोद हुआ की बेटी और जानीमानी कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा है कि अगर मेरे पिता के खिलाफ कही हुई साड़ी बाते सही हैं तो, वह वास्तव में दोषी हैं, इसके अलावा मल्लिका लिखती हैं कि यह उनके लिए अस्वीकार्य और दर्दनाक है.
https://www.instagram.com/p/Bo6rq3tlrDC/?hl=en&taken-by=mallikadua
हालांकि, उन्होंने फिल्ममेकर को इस मामले में उनको खींचने के लिए आड़े हाथ लिया और लिखा, "यह मेरे लिए किसी भयानक स्वाद जैसा था, और फिर उन्होंने बाकियों से कहा कि वह महिलाओं से जबरन अपने एंटरटेनमेंट के लिए स्टेटमेंट न लें."