#MeToo मूवमेंट में एक्टर विक्की कौशन के पिता श्याम कौशल का भी नाम शामिल हुआ था. नमिता प्रकाश नाम की एक महिला ने बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर और विक्की कौशल के पिता पर श्याम कौशल पर यौन शौषण का आरोप लगाया था. लेकिन अब इन आरोपों पर श्याम कौशल ने सफाई दी है.
श्याम कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एक बयान जारी किया है और अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उन्होंने बयान में कहा है, "जब से मैं इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं, मैंने एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की है, पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से, कभी भी किसी को चोट पहुंचाने या अनादर करने की इच्छा नहीं."
श्याम कौशल ने आगे कहा है कि "कुछ क्रू मेंबर ने मुझ पर संगीन आरोप लगाए हैं. अगर मैंने अनजाने में किसी को चोट या पीड़ा पहुंचाया है तो मैं अनकंडीशनली उन महिलाओं से, प्रोडक्शन हाउस से और फिल्म इंडस्ट्री के हर एक सदस्य से माफी मांगता हूं."
https://twitter.com/ShamKaushal/status/1051703090968113152
बता दें, ट्विटर पर नमिता प्रकाश ने एक पोस्ट में अपनी आपबीती सुनाई थी. नमिता प्रकाश ने आऱोप लगाया था कि 2006 में आउटडोर शूट के दौरान एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने वोडका पीने के लिए उन्हें अपने कमरे में बुलाया था और उनके मना करने के बावजूद श्याम कौशल ने बार-बार जिद की. इसके बाद श्याम कौशल फोन पर उन्हें पोर्न फिल्म दिखाने लगे.
https://twitter.com/namabird7/status/1051442125701812224
नमिता के अलावा एक और महिला ने श्याम कौशल पर आरोप लगाया है कि श्याम उन्हें बार-बार मैसेज कर अपने कमरे में बुलाते थे लेकिन जब महिला ने इससे इंकार किया तो श्याम ने सेट पर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था और उन्हें मेंटली हैरेस करने लगे.