बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन में कई कलाकार अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर खुलासे कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर सैफ अली खान ने इस कैंपेन का सपोर्ट किया है. यही नहीं, उन्होंने अपने साथ हुए 25 साल पहले उत्पीड़न का खुलासा किया है. हालांकि उनका ये हैरेसमेंट सैक्सुअली नहीं था.
उन्होंने कहा, 'अपने करियर में मैंने भी हैरेसमेंट का सामना किया है, मगर सैक्सुअली नहीं. मुझे 25 साल पहले हैरेस किया गया था. इसके बारे में सोचकर मैं आज भी गुस्सा होता हूं. बहुत से लोग दूसरों को समझते नहीं हैं. दूसरों का दुख समझना बहुत मुश्किल है. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आज ये जरूरी नहीं है. आज हमें महिलाओं का ध्यान रखने की जरूरत है.'
सैफ का कहना है कि आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए, तब भी अगर वे किसी पुराने मामले में दोषी पाए जाएं. बकौल सैफ, 'लोग अपमानित हैं और उन्हें न्याय का इंतजार है. जो भी हो रहा है वो सही नहीं है. जिन्होंने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है उन्हें इसका भुगतान करना पड़ेगा.'