By  
on  

#MeToo: शक्‍ति कपूर ने जारी कि‍या ऑडियो, मांग रहे हैं प्रधानमंत्री से मदद

#Me Too भारत में इन दिनों चर्चा में है और सबसे ज़्यादा बॉलीवुड से लोग इस कैम्पेन में एक्सपोज़ हुए हैं. इस विशेष कैंपेन के तहत महिलाएं और लड़कियां अपने साथ हुए यौन शोषण की आप बीती को लोगों के साथ साझा कर रही हैं.

अब तक #MeToo मूवमेंट की चपेट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्सपोज़ हो चुके हैं. इस बीच शक्ति कपूर बेहद डरे हुए हैं और उन्होंने एक ऑडियो जारी कर प्रधानमंत्री से मदद मांगी है. इस क्लिप को शक्ति ने कई बीजेपी नेताओं को भेजा है और उनसे रिक्वेस्ट की है की प्रधानमंत्री तक पहुँचाया जाए. इस ऑडियो के ज़रिये एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पिता और फ़िल्मी विलयन शक्ति कपूर ने इस पूरे मीटू मूवमेंट को लेकर सवाल उठाया है.

शक्ति कपूर ने जो ऑडियो भेजा है उसमें शक्ति कपूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर कुछ करने की अपील कर रहे हैं. वो इस ऑडियो में साफ़ साफ़ कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि- ‘ इस तरह के कैम्पेन के ज़रिये लड़कियां अपना स्कोर सेटल कर रहीं हैं. ऐसे मामलों की आड़ में 70 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियां ब्लैकमेल कर रही हैं. अगर किसी लड़की के साथ कुछ हुआ है तो पहले उसकी जांच हो और तब तक जिस शख्स पर आरोप लगाया जाए तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. ये मामला कोर्ट में भेजा जाए और गुनाह तय होने के बाद ही उसका नाम उजागर करना चाहिए.’

वो आगे कहते हैं कि, ” जिन जिन लोगों पर इस तरह का इल्जाम लगा दिया जाता है उसका करियर खत्म हो जाता है. इल्जाम लगने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. उस शख्स को परिवार, बीवी और बच्चे शक की निगाह से देखने लगते हैं. साजिद खान को फिल्म से निकाल दिया गया. ऋतिक रोशन पर आरोप, अमिताभ बच्चन पर भी आरोप, कल को मोदी जी पर भी आरोप लगा दिया जाएगा.”

शक्ति कपूर के इस 1 मिनट 55 सेकेंड के ऑडियो क्लिप के मुताबिक शक्ति कपूर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए उनसे इस संबंध में कोई कानून बनाने की अपील भी कर रहे हैं. उन्होंने कल रात इस ऑडियो को कई बड़े नेताओं को भेजा है ताकि इस मामले पर यहीं रोक लगे और कोई ठोस कानून बने.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive