By  
on  

सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में फंसे चेतन भगत ने पेश किए इरा त्रिवेदी के खिलाफ सबूत

भारत में #MeToo मूवमेंट के शुरू होने के बाद यह एक ऐसी आंधी का रूप लेता नजर आ रहा है, जिसमे देखते ही देखते कई बड़े नाम समां चुके हैं. इस में से एक नाम राइटर चेतन भगत का भी है. लेकिन यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे चेतन के मामले में हमें अब अचानक से ट्विस्ट देखने मिल रहा है. तो चलिए आपको बतातें हैं क्या है यह पूरी खबर.

लेखिका और पत्रकार इरा त्रिवेदी ने एक आर्टिकल में अपनी बात को रखते हुए चेतन भगत और सुहेल सेठ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में चेतन भगवत ने एक ईमेल शेयर किया है जिसमे लिखी हुई बातें कुछ और कहानी बयां करती नजर आ रही है. दरअसल मेल के आखिर में इरा ने लिखा है -'मिस यू किस यू'. वहीं स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में चेतन ने यह लिखा है, "तो कौन किसे किस करना चाहता था? इरा त्रिवेदी की तरफ से 2013 में मुझे भेजे गए इस मेल से सब साफ है. खासतौर पर आखिरी लाइन. इससे यह साफ है कि साल 2010 की घटना को लेकर उन्होंने जो आरोप लगाया था वह झूठ था. गलत आरोप लगाकर इस अभियान को खराब न करें."

#MeToo पर बोले चेतन भगत, ‘मैं हैरेसर नहीं,बेवजह निशाना बनाया गया हूं’

https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1051691435848687616

https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1051693050290823169

https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1051693123913437184

https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1051693765067333632

अब चेतन भगत के इस तरह से सबूत के साथ वापस आना कहीं इरा त्रिवेदी पर भारी ना पड़ जाये. वहीं दूसरी तरफ हम इरा के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive