
बॉलीवुड में छोटे मियां के नाम से जाने जानें वाले स्टार गोविंदा को लोग आज से नहीं बल्कि 90 के दशक से पसंद करते आ रहे हैं. वहीं गोविंदा सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर अभिषेक डोगरा द्वारा डायरेक्ट की गयी फ्राइडे में बॉलीवुड के कमाल के एक्टर वरुण शर्मा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर जितना मजेदार है, उसके गाने उतने ही कमाल के हैं, जो की दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं.
Movie Review: गोविंदा की धमाकेदार कॉमेडी से भरपूर है ‘फ्राइडे’
तो चलिए आपको बतातें हैं इस फिल्म से जुडी 5 बातें जो इसे मस्ट वॉच फिल्म बनती है:
बता दें कि गोविंदा और वरुण शर्मा स्टारर कॉमेडी फिल्म फ्राइडे इस 12 अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अब तक क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस देखने मिला है. वहीं अगर आप भी गोविंदा की यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म मिस नहीं करना चाहते तो जल्द कीजिये।