बॉलिवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक करण जौहर ने 20 साल पहले आज के दिन फिल्म इंडस्ट्री में 'कुछ कुछ होता है' से डायरेक्टर के रूप में कदम रखा था. करण की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 16 अक्टूबर 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आज 20 साल बाद उन लम्हों को याद करते हुए करण जौहर भावुक हो गए हैं.
करण जौहर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मैं विश्वास नहीं कर सकता कि 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 20 साल हो गए. इस फिल्म ने मुझे प्यार, स्वीकृति और करियर दिया. मैं शाहरुख, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान का हमेशा आभारी रहूंगा जिन्होंने आखों में सितारे लिए 25 साल के लड़के का साथ दिया. सभी के प्यार के लिए धन्यवाद'
https://www.instagram.com/p/Bo-x1dEFOD0/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1oyxi84fc7l4h
हम आपको बता दें, करण जौहर 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं और उन्होंने एक खास इवेंट भी आयोजित किया है.
इस बारें में बात करते हुए करण जौहर ने कहा, ‘मेरी पूरी जिंदगी 'कुछ कुछ होता है' की वजह से है. मैंने जो भी आज पाया है, वह 'कुछ कुछ होता है' की वजह से पाया है. इसीलिए हम एक इवेंट कर रहे हैं. यह बस उन यादों को सेलिब्रेट करने के लिए है. मुझे उस फिल्म का हर पल, हर लम्हा याद है. किस दिन क्या मुश्किल हुई, किस दिन हमने क्या मजे किए, वे सारे पत्ते इस इवेंट में खुल जाएंगे. आज मेरे करियर को भी 20 साल हो गए. मुझे लग रहा है कि मैं इंडस्ट्री में सीनियर हो गया हूं.’