By  
on  

#MeeToo पर बोले सलीम खान, 'अपनी नजरों में गिरकर खड़ा होना मुश्किल'

बॉलीवुड में शुरू हुए #MeeToo मूवमेंट ने एक नई लहर जगा दी है. इस मूवमेंट ने जहां कई लोगों को उनके साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर बोलने की हिम्मत दी. वहीं इस मुहीम के चलते उन लोगों का भी पर्दाफाश हुआ जिन्होंने यौन शोषण जैसा घिनौना काम किया. हालांकि इसके बाद कुछ आरोपियों ने यहां तक कह दिया कि इतना लेट क्यों, पहले क्यों नही बोला गया.

लेकिन अब सलमान खान के फादर सलीम खान ने उनके इस क्यों का जवाब दिया है. पीड़ित महिलाओं के सपोर्ट में उतरे सलीम खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा है, "उनके पास एकमात्र रक्षा है. इतनी देर क्यों हुई? " इट्स बेटर लेट देन नेवर. आपको परिणाम की प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है, आप पहले से ही महान सार्वजनिक समर्थन जीते चुके हैं. आदमी पहाड़ से गिर कर खड़ा हो सकता है...अपनी नजरों से गिरकर नहीं."

https://twitter.com/luvsalimkhan/status/1052075629020160001

सलीम खान ने अपना स्टैंड एकदम क्लीयर कर दिया है. लेकिन इसस पहले जब सलमान खान से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के केस के बारे में बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है.

बता दें, यौन शोषण मामले में आलोक नाथ, सुभाष कपूर, सुभाष घई, पीयूष मिश्रा, लव रंजन और साजिद खान समते कई और लोगों का नाम शामिल है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive