सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म बाजार है जिसका प्रमोशन वह इन दिनों जोर शोर से कर रहे हैं लेकिन इसके लिए वह वैसे हथकंडे नहीं अपनाना चाहते जो कि आमतौर पर अपनाए जाते हैं.सैफ मानते हैं कि फिल्म का ओवर प्रमोशन फिल्म की सक्सेस की गारंटी नहीं हो सकता.सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा-मेरी लास्ट फिल्म कलाकांडी थी जो कि नहीं चली लेकिन हमने कुछ नया करने की कोशिश की.
फिल्म को बनाते वक्त ये ध्यान रखना होता है कि उसमें यूनिवर्सल अपील हो,मेरे ख्याल से वो फन फिल्म थी, मैं इसे इंडियन डिस्ट्रीब्यूशन की असफलता नहीं मानता शायद इसका प्रचार ठीक से नहीं हुआ था.मेरे हिसाब से इन दिनों फिल्म का प्रचार ठीक से नहीं हो रहा.हर एक्टर अपनी फिल्म को अमेजिंग बताता है लेकिन लोग नहीं मानते.पुराने ज़माने में टेलीविजन पर गाने बजाये जाते थे और लोग तय कर लेते थे कि उन्हें फिल्म देखनी है या नहीं.
आप फिल्म बेचने के लिए एक्टर पर भरोसा नहीं कर सकते.मैं फिल्म को प्रमोट करने के लिए प्रोड्यूसर जो बोलेंगे करूंगा,लेकिन मैं इसे क्रेजी तरीके से प्रमोट नहीं करूंगा क्योंकि ये वक्त की बर्बादी है,मैं बाजार को रियलटी शो में भी प्रमोट नहीं करूंगा.यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है जिसमें सैफ के अलावा राधिका आप्टे और रोहन मेहरा भी नजर आएंगे.