#MeToo कैंपेन पर डायरेक्टर नंदिता दास ने खुलकर अपनी आवाज उठायी है. हाल ही में कुछ महिला निर्देशकों ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा था कि वो ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम नहीं करेंगी जिन पर यौन शोषण का आरोप लगा है. इन निर्देशकों की लिस्ट में नंदिता दास का नाम भी शामिल है. ऐसे में नंदिता दास से पुछा जा रहा था कि उनके डैड पर लगे आरोपों पर उनका क्या कहना है
अब इसपर नंदिता दास ने एक बोल्ड बयान देते हुए कहा है, 'मैं #MeToo आंदोलन की मजबूत समर्थक हूं और दोहराना चाहूंगी की पिता पर लगे आरोपों के बाद भी अपनी आवाज उठाऊंगी, जिन्हें उन्होंने स्पष्ट रूप से नकारा है. मैंने शुरुआत से ही इस बात पर जोर दे रही हूं कि यह समय महिलाएं (और पुरुषों) को खुलकर बोलने और सुरक्षित महसूस करवाने का है. साथ ही आरोपों की सच्चाई भी महत्वपूर्ण है और सच्चाई की जीत हो.'
https://twitter.com/nanditadas/status/1052240682205765637
बता दे संरक्षणवादी कार्यकर्ता निशा बोरा ने नंदिता दास के डैड जतिन दास पर मंगलवार को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बोरा ने कहा कि जतिन ने अपने खिड़की गांव स्थित स्टूडियो में 2004 में उनका यौन शोषण किया था.
https://twitter.com/NishaBora/status/1052110691715489793
जतिन दास ने इन आरोपों को हास्यास्पद और अशिष्ट करार देते हुए झूठा और 'अश्लील' बताया है.