बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही एक बायोपिक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल प्ले करेंगी. मीडिया से बातचीत में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने इस बात पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए दीपिका और डायरेक्टर मेघना गुलजार को थैंक्स कहा है. बकौल लक्ष्मी, ' मैं दीपिकाजी और मेघना जी को धन्यवाद देती हूं. इस मूवी के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलेगी और एसिड अटैक विक्टिम्स को ऐसे हादसों से उबरने की हिम्मत मिलेगी'.
पिछली हफ्ते ही दीपिका ने एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में कहा था कि लक्ष्मी की कहानी ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है. दीपिका, इस बायोपिक में ना सिर्फ लीड रोल प्ले करेंगी बल्कि इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी. गौरतलब है कि, पीपिंगमून नें बीते सितम्बर में ही अपने रीडर्स को बता दिया था कि दीपिका अपकमिंग बायोपिक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल प्ले करेंगी.
अब दीपिका द्वारा खुद इस बात की पुष्टि की गई है. मीडिया में बात चीत में दीपिका कहती हैं कि, 'लक्ष्मी की कहानी सिर्फ हिंसा ही नहीं बल्कि शक्ति, आशा, उम्मीद और जीत की भी कहानी है'. बताते चलें कि, 29 साल की लक्ष्मी के ऊपर 2005 में दिल्ली में एसिड अटैक हुआ था. यह अटैक एक लड़के ने किया था जिसका प्रपोजल लक्ष्मी ने ठुकरा दिया था.