By  
on  

आलोक नाथ को कोर्ट से गैर हाजिरी के लिए मिली कड़ी फटकार

अलोक नाथ ने राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है और इसी मामले की सुनवाई के दौरान आलोक नाथ के वकीलों ने कोर्ट से कहा कि वो चाहते है आलोक नाथ को सुनवाई के दौरान कोर्ट ना आना पड़े. इस पर विंटा नंदा का पक्ष रख रहे वकीलों ने कहा, "इस मामले में आलोक नाथ ही मुख्य आरोपी हैं.

ऐसे में उनका कोर्ट में रहना सबसे जरुरी है. कोर्ट ने फिलहाल आलोक नाथ की डिमांड को मानने से इंकार कर दिया है और विंटा नंदा पर ये भी रोक लगाने से इंकार कर दिया है कि वो सोशल मीडिया पर आलोक नाथ के बारें में कुछ ना लिखे.

बता दें, बुधवार को विंटा नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ रेप और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में मीडिया से बात करते हुए विंटा ने कहा 'मैंने शिकायत दर्ज कराई है, जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया है. अधिकारी वास्तव में सहायता कर रहें हैं और प्रक्रिया आसान हो गई है.' वैसे विंटा नंदा का ये जरूर कहना हैं कि 20 साल पहले हुई घटना को याद कर पाना उनके लिए आसान नहीं था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive