By  
on  

सनी देओल की 'मोहल्ला अस्सी' के प्रोमो को सेंसर बोर्ड ने नहीं किया पास

सनी देओल और साक्षी तंवर स्टारर फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नही ले रही है. खबर है कि सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के फिल्म के प्रोमो को पास करने से मना कर दिया है.

करीब 13 महीने तक चले कानूनी दांवपेंच और 11 सुनवाई के बाद चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'मोहल्ला अस्सी' को ए सर्टिफिकेट के साथ 16 नवंबर को रिलीज की मंजूरी मिली. लेकिन फिल्म के प्रोमो को सेंसर ने पास करने से इंकरा कर दिया है. हालांकि फिल्म के प्रोमो, जो की यू सर्टिफिकेट के साथ थे उन्हें रिलीज कर दिया गया है लेकिन ए सर्टिफिकेट वाले प्रोमो को रोक दिया गया है और प्रोमो से दो और सीन हटाने को कहा गया है जो फिल्म के प्रोमोशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

फिल्म के को-प्रोड्यूसर आनंद आहूजा ने मुंबई मिरर को बताया कि कुछ साल पहले फिल्म के प्रोमो का कुछ पार्ट इंटरनेट पर लीक हो गया था जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स के खिलाफ पीआईएल फाइल की गई थी और जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कहा कि फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहात करती है. इसके बाद हमने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कुछ सीन को एडिट करने के साथ फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ क्लीयरेंस मिली.

अशोक आहूजा आगे बात करते हुए कहा कि एक बार जब हाईकोर्ट से हरी झंडी मिल गई है तो सेंसर को प्रोमो रोकना नहीं चाहिए. अब हमें कहा गया है कि आप पुनरीक्षण समिति के पास जाएं. उन्होंने कहा कि इस प्रोमो को डिजिटली या प्राइवेट थियेटर में भी दिखाया जा सकता है लेकिन इससे फिल्म पर वो प्रभाव नहीं पड़ेगा जो असल में पड़ना चाहिए.

'मोहल्ला अस्सी', वाराणसी के जाने माने साहित्यकार काशीनाथ सिंह की साल 2004 में आई किताब 'काशी का अस्सी' पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल और साक्षी तंवर के साथ रवि किशन, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive