बॉलीवुड में मी टू का मुद्दा इन दिनों काफी गर्म है. इस कैंपेन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम सामने आए जिनकी उनके इनडीसेंट बिहेवियर की वजह से काफी निंदा की गई. हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंची फराह खान ने इस टॉपिक पर खुलकर बात की और अपने एक फियर के बारे में बताया.
फराह खान के बत करते हुए कहा, "मैं फियर सायकोसिस के खिलाफ हूं चाहे वह किसी महिला के लिए हो या किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो लड़की से बात कर रहा हो और डर जाए कि मुझे इस तरह बात करनी चाहिए. हम एक हैप्पी और पॉजिटिव एंवायरमेंट चाहते हैं, इसलिए यही सबसे महत्वपूर्ण है. मुझे सिर्फ क्विक जजमेंट और क्विक पनिशमेंट का डर है जो ट्विटर के जरिए कुछ ही घंटों में दे दी जाती है. हॉलीवुड में भी वो अपना समय लेते हैं, वो अपनी रिसर्च करते हैं, वो अपनी इंवेस्टिगेशन करते हैं. वो मित्रों और परिवार का इंटरव्यू करते हैं, चाहे वह 20 साल पहले हो या 10 साल - वो जांच करते हैं. तो यह सबके लिए थोड़ा डरावना है. "
बता दें, फराह खान के भाई साजिद खान पर कुछ महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके चलते साजिद को फिल्म 'हाउसफुल 4' छोड़नी पड़ी. फराह खान ने भी अपने भाई के खिलाफ जाकर मी टू कैंपेन को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया कि अगर मेरे भाई ने इस तरह से व्यवहार किया है तो उसे प्रायश्चित करने के लिए बहुत कुछ करना है.
वैसे इस बुक लॉन्च इवेंट पर फराह खान के साथ अनिल कपूर भी आए नजर आए.